Sawan 2021: सावन के सोमवार में क्यो हैं शिव पूजा का इतना महत्व | Boldsky

2021-07-24 61

It is impossible to describe the glory of Bhole Baba. Devotees are ready to take every measure to get his blessings. This is the reason why they wait for the month of Sawan throughout the year. It is believed that the month of Shravan is very dear to Lord Shiva and this month is also good for getting his blessings. Lord Vishnu takes over the reins of the universe, but after Devshayani Ekadashi, he goes into a state of sleep for the next four months. During this, Mahadev plays the role of a follower. All the responsibility of the world falls on Mahadev. The coming Monday in the month of Sawan also has special significance. Monday is considered dedicated to Lord Shiva. The importance of Monday in the month of Sawan, dear to Bholenath, increases even more. Know what are the benefits of fasting on Monday of the month of Sawan.

भोले बाबा की महिमा का बखान कर पाना असंभव है। भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए हर उपाय करने के लिए तैयार हैं। यही वजह है कि वो पूरे साल सावन महीने का इंतजार करते हैं। माना जाता है कि श्रावण माह भगवान शिव को बेहद प्रिय है और उनकी कृपा पाने के लिए भी ये मास उत्तम है। सृष्टि की बागडोर भगवान विष्णु संभालते हैं लेकिन देवशयनी एकादशी के बाद वो अगले चार महीने के लिए निद्रा अवस्था में चले जाते हैं। इस दौरान महादेव पालनकर्ता की भूमिका निभाते हैं। संसार की सारी जिम्मेदारी महादेव पर आ जाती है। सावन माह में आने वाले सोमवार की भी खास महत्ता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। भोलेनाथ के प्रिय सावन महीने के सोमवार की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है। जानते सावन महीने के सोमवार का व्रत करने से जातक को क्या क्या लाभ मिलते हैं।

#Sawansomvaar2021 #Vratlabh

Videos similaires